
हिंदी के प्रसिद्ध कवि और कथाकार विनोद कुमार शुक्ल को शनिवार को 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हुई है। यह पुरस्कार पाने वाले वे 12वें हिंदी लेखक है। संभवत रायपुर में ही एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के किसी साहित्यकार को मिलने वाला यह पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार है। पुरस्कार के साथ 11 लाख रुपये, सरस्वती की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। प्रख्यात कहानीकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रतिभा राय की अध्यक्षता में ज्ञानपीठ चयन समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। समिति ने कहा है कि यह सम्मान उन्हें हिंदी साहित्य में उनके अद्वितीय योगदान, सृजनात्मकता और विशिष्ट लेखन शैली के लिए प्रदान किया जा रहा है।