
भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो चुपचाप अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और विशेषज्ञों का ध्यान खींच लेते हैं। ऐसा ही एक नाम हाल के दिनों में Anshul Kamboj के रूप में सामने आया है। इंग्लैंड दौरे पर भारत ‘ए’ के लिए शानदार गेंदबाजी करने के बाद अब उन्हें भारत की सीनियर टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है। तो आइए जानते है आखिरकार कौन हैं अंशुल कंबोज जिनको लेकर इस वक्त चर्चा हो रही है।
कौन हैं Anshul Kamboj?
हरियाणा से आने वाले Anshul Kamboj दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हरियाणा के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उन्होंने हाल ही में भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड दौरा किया। अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अंशुल न सिर्फ स्विंग और सीम मूवमेंट में माहिर हैं, बल्कि वह बल्लेबाजी में भी टीम को योगदान देने की क्षमता रखते हैं।
इंग्लैंड में किया प्रभावशाली प्रदर्शन
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मैचों में Anshul Kamboj ने अपनी स्किल्स का पूरा प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने 5 विकेट चटकाए और औसतन 26 के आसपास रन देकर किफायती गेंदबाजी की। इस दौरे में उनकी सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने विदेशी परिस्थितियों में खुद को बखूबी ढाल लिया और लगातार सही लेंथ और लाइन पर गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में डाला।
भारतीय टीम में नहीं मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय स्क्वाड में बदलाव देखने को मिला है। इस टेस्ट सीरीज से पहले हर्षित राणा को मुख्य स्क्वाड में शामिल कर लिया गया जिनका इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। वही Anshul Kamboj को इंडिया ए टीम के साथ वापिस भेज दिया गया है। इसी वजह से भारतीय फैंस मांग कर रहे है कि अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलना चाहिए।