
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर हर हाल में फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए इस मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स डालते हैं एक नजर। बता दें कि भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच इस मैदान पर खेले हैं और जीत दर्ज की है। ऐसे में सेमीफाइनल में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इन परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। हालांकि, दोनों ही टीमों के लिए ये आसान मुकाबला नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम जहां अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है तो वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े सितारे शामिल नहीं हैं।
वनडे क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोनों देशों ने अब तक 151 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबले रद्द हुए हैं। इनमें से घरेलू मैदान पर भारत ने 33 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 बार जीत दर्ज की। विदेशी मैदानों पर भारत ने 14 मैचों में जीत हासिल की, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 34 बार बाजी मारी। तटस्थ स्थानों पर भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते।