रविवार का दिन रोहित के नाम रहा। रोहित वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी भी लगाई।
कटक वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। कप्तान रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद शतक लगाया। उनके शतक की बदौलत भारत ने 305 का लक्ष्य 44.3 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में शतक लगाकर अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे रहे थे. रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.
