
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों के गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया. वनतारा दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है. प्रधानमंत्री वनतारा में एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने शेर के बच्चों को खाना भी खिलाया. उन्होंने जिस सफेद शेर के बच्चे को खिलाया उसका जन्म वनतारा में हुआ था. उसकी मां को रेस्क्यू करके वनतारा लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया. अब पीएम मोदी के इस दौरे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा की विजिट कराते हुए दिख रहे हैं. वनतारा में पीएम मोदी ने अलग-अलग सुविधाओं का जायजा लिया और वन्यजीव अस्पताल का भी निरीक्षण किया. यहां जानवरों की एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं. बता दें कि यहां जानवरों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और दूसरी कई सुविधाओं हैं. वनतारा में जानवरों के लिए वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा सहित कई विभाग हैं. यहां एक एशियाई शेर का एमआरआई किया जा रहा था. वह ऑपरेशन थियेटर भी गए. यहां एक तेंदुआ की सर्जरी हो रही थी, इसे एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था.
शेर के शावकों को पीएम मोदी का प्यार
इसके बाद पीएम मोदी वनतारा में जानवरों के बीच में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जानवरों को सहलाया. शेर और तेंदुए के नजदीक जाकर बैठे. यहां उन्होंने चाय पी. हालांकि ग्लास की दूसरी ओर शेर थे. बाद में पीएम मोदी ने धीरूभाई अंबानी रिसर्च लैब का भी निरीक्षण किया. पीएम ने यहां गैंडों को फल खिलाए और जिराफ को भी खिलाया