
चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में आज भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी और टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इस मैच में वनडे करियर का 51वां शतक लगाते हुए 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गेंदबाजी में दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।