
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। नॉटिंघम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।इस मैच में भारत को एक झटका लगा है। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं।हरमनप्रीत कौर को इस मैच में आराम दिया गया है। बीसीसीआई ने बताया है कि कप्तान को ईसीबी के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्हें सिर में चोट लग गई थी और इसी कारण सुरक्षा के लिहाज से हरमनप्रीत को पहले टी20 मैच में आराम दिया गया है।