
असम में 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी का कथित तौर पर सिर काट दिया और कटा हुआ सिर लेकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटना कल रात चिरांग जिले में हुई।
आरोपी ने पुलिस थाने जाकर किया आत्मसमर्पण
बितीश हाजोंग ने अपनी पत्नी बैजंती का सिर काटने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया और कटे हुए सिर को अपनी साइकिल पर स्टोरेज बास्केट में रखकर ले गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह बल्लामगुरी चौकी पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस स्टेशन से ली गई तस्वीरों में साइकिल पर खून के धब्बे और हिरासत में आरोपी दिखाई दे रहे हैं।
पड़ोसी ने दंपती को लेकर क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी चिरांग जिले के उत्तर बल्लामगुरी का एक दिहाड़ी मजदूर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने अपने और पत्नी के बीच घरेलू विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी। एक पड़ोसी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को बितीश हाजोंग के काम से घर लौटने के बाद हुई। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी दोनों छोटी-छोटी बातों पर हर दिन झगड़ते थे।