
छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू हो चुकें हैं. मतदान के बीच कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है | जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है. साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्क्तें होने की शिकायत है |
जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है.वहीं रायपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड और राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में पिछले आधे घंटे से ईवीएम ख़राब है. जिससे मतदाना परेशान हो रहे हैं |