
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्रुप स्टेज के मुकाबले लगभ खत्म हो चुके हैं. 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप स्टेज मैच होना है. इस बार 8 टीमों को 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया था. ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. ग्रुप ए से भारत- न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, जबकि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकी है. चौथई टीम साउथ अफ्रीका मानी जा रही है. वहीं तीन टीमों का सफर खत्म हो चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन वो ग्रुप स्टेज में लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. उसके अलावा बांग्लादेश और इंग्लैंड को भी एक भी जीत नसीब नहीं हुई. अफगानिस्तान टीम भी टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है |