
पाकिस्तान के कराची शहर में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 की शुरुआत हो गई है। और आज 20 फरवरी को दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। रोहित सेना की नजर इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करने पर होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है। शुभमन गिल बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मैदान पर उतर सकते हैं। टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत है। रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था। रोहित के साथ गिल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में तय है और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखा चुके हैं। उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाया था। अय्यर को नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।