
ताजिकिस्तान :- नए ड्रेस कोड के दिशा-निर्देश ताजिकिस्तान सरकार महिलाओं के कपड़ों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने जा रही है, जिसे एक आधिकारिक किताब में प्रकाशित किया जाएगा ,यह किताब जुलाई में आएगी और इसमें महिलाओं के लिए उम्र, अवसर और स्थान के आधार पर परिधान संबंधी सिफारिशें दी जाएंगी.
ताजिक संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल :-पिछले कुछ वर्षों में ताजिकिस्तान सरकार ने पारंपरिक ताजिक परिधान को बढ़ावा देते हुए उन कपड़ों पर रोक लगाई है, जिन्हें राष्ट्रीय संस्कृति के विरुद्ध माना जाता है. ताजिक महिलाओं का पारंपरिक पहनावा आमतौर पर रंग-बिरंगे, कढ़ाईदार, पूरी बाजू के कुर्ते और ढीले-ढाले पायजामे होते हैं. सरकार इसी तरह के परिधानों को बढ़ावा देना चाहती है और ‘विदेशी इस्लामिक प्रभाव’ को कम करने के प्रयास में है.
ताजिकिस्तान की 98% आबादी मुस्लिम है, जिसमें 85-90% सुन्नी और 7-10% शिया मुस्लिम शामिल हैं. इसके बावजूद देश की सरकार औपचारिक रूप से धर्मनिरपेक्ष नीति अपनाती है और इस्लामिक प्रभावों पर कड़ी निगरानी रखती है.
लंबी दाढ़ी पर भी अनौपचारिक प्रतिबंध:- राष्ट्रपति इमामाली रहमोन, जो 1992 से सत्ता में हैं, पहले भी हिजाब को समाज के लिए समस्या बता चुके हैं और महिलाओं से ‘ताजिक शैली’ में कपड़े पहनने की अपील कर चुके हैं. इसके अलावा, सरकार ने ‘धार्मिक कट्टरता’ को रोकने के लिए लंबी दाढ़ी रखने पर भी अनौपचारिक पाबंदी लगा दी है.