
लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को पंजाब किंग्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद जोश में होश गंवाना भारी पड़ गया है। दिग्वेश ने मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया था और जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो दिग्वेश ने अनुचित व्यवहार किया था। दिग्वेश का उत्साह मनाने का तरीका उचित नहीं था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब दिग्वेश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक में जोड़ा है।
दिग्वेश ने किया आईपीएल के आचार संहिता का उल्लंघन
प्रियांश जब आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे तो दिग्वेश ने उन्हें लेटर राइटिंग का इशारा किया था। बीसीसीआई ने इसे आईपीएल के आचार संहिता का उल्लंघन माना और दिग्वेश पर जुर्माना लगाया। पंजाब किंग्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। आईपीएल ने बयान में बताया, दिग्वेश ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.5 के लेवल एक के आरोप और मैच रेफरी द्वारा लगाए जुर्माने को स्वीकार किया। लेवल एक के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है। लखनऊ ने इस मुकाबले में पंजाब के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब की पारी के तीसरे ओवर के दौरान दिग्वेश ने शॉर्ट गेंद की जिस पर प्रियांश आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने प्रियांश का कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया था। प्रियांश ने नौ गेंदों पर आठ रन बनाए थे। इसी के बाद दिग्वेश ने विवादित तरीके से जश्न मनाया। मालूम हो कि दिग्वेश और प्रियांश दिल्ली टी20 लीग में एक ही टीम के लिए खेलते हैं।