
संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर सियासी संग्राम तेज है. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में 288 बनाम 232 के अंतर से पारित हो गया है. इस विधेयक पर पूरे दिन तीखी बहस हुई, जिसमें विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप बताया. अब यह विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बड़ा सियासी संघर्ष देखने को मिला
बिल पर आज क्या हो रहा है?
आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 राज्यसभा में पेश किया गया. इस पर चर्चा के बाद मतदान होने की संभावना है. विपक्ष पहले ही इस विधेयक का विरोध कर चुका है, इसलिए आज भी राज्यसभा में हंगामा हो रहा है. यदि राज्यसभा में भी यह विधेयक पारित हो जाता है, तो इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा.