
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के लिए 3 घंटे से भी ज़्यादा समय का इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के बाद लेक्स फ्रीडमैन सुर्खियों में हैं. इंटरव्यू लेने के बाद फ्रीडमैन ने एक्स पर लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटे की शानदार बातचीत की. यह मेरी ज़िंदगी की सबसे दमदार बातचीत थी.”वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर कहा, “लेक्स फ्रीडमैन के साथ यह वास्तव में एक दिलचस्प बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए गए साल और सार्वजनिक ज़िंदगी की यात्रा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. “फ्रीडमैन इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियों का इंटरव्यू ले चुके हैं, इनमें अरबपति बिज़नेसमैन एलन मस्क का इंटरव्यू भी शामिल है | अंग्रेज़ी अख़बार द टेलीग्राफ के मुताबिक, 41 वर्षीय फ्रीडमैन का जन्म वोल्गा नदी के तट पर स्थित रूसी शहर चकालोस्क में हुआ. वह यहूदी धर्म से ताल्लुक रखते हैं. जब वह 11 साल के थे, तब उनका परिवार अमेरिकी शहर शिकागो चला गया था.बिज़नेस इनसाइडर में प्रकाशित फ्रीडमैन की प्रोफ़ाइल के मुताबिक, उनके पिता अलेक्जेंडर सोवियत संघ के सबसे कुशल प्लाज़्मा फिजिशयन में से एक थे. फ्रीडमैन ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. वहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. 2014 में जब वह अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी कर रहे थे, तब उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था. इस चैनल पर वह एआई लेक्चर्स देने के साथ-साथ मार्शल-आर्ट एक्सपर्ट्स का इंटरव्यू भी किया करते थे. टेलीग्राफ के मुताबिक, ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद उन्होंने एक साल तक गूगल में काम भी किया. गूगल में वह ह्यूमन सेंटर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम किया करते थे.