
दुर्ग : शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में एक युवक की लाश पानी में तैरते हुए मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बीजेपी पार्षद जितेंद्र महोबिया के चचेरे भाई शुभम महोबिया (26वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर महमरा एनीकट में एक शव तैरते हुए लोगों ने देखा था, जिसके बादलोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान शुभम महोबिया पिता रामनारायण महोबिया, निवासी मैथिल पारा, दिगंबर जैन मंदिर रोड, दुर्ग के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक ने 1-2 मार्च की रात नदी में छलांग लगाई होगी। रातभर पानी में रहने के बाद रविवार दोपहर शव पानी की सतह पर आ गया, जिसे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। शुभम महोबिया, दुर्ग नगर निगम के वार्ड 32 ब्राह्मणपारा से जीते बीजेपी पार्षद जितेंद्र महोबिया का चचेरा भाई था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।